मंत्री ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

खरगोन, बाबूलाल सारंग। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री व जिले के कोरोना प्रभारी हरदीप सिंह डंग ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिले के नाक, कान, गला व शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ आगामी कोरोना की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि अब आगे की तैयारियां करें, जिससे आने वाली लहर से हम अपने बच्चों का समय पर समुचित उपचार किया जा सके। इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्तर पर बताएं कि शासन व प्रशासन ऐसी क्या व्यवस्था और सुविधाएं करे जो बच्चों को बचाने में सार्थक हो। इस बैठक का उद्देश्य एक मात्र है कि हम समय रहते पुख्ता तैयारियां कर सकें। इसके लिए आप बैठक में अवगत कराना चाहें या लिखित में सुझाव, दोनों तरह से लिए जा सकते हैं। आपके सुझावों पर स्थानीय स्तर पर या शासन स्तर से प्रयास किए जाएंगे। बैठक में पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, कलेक्टर अनुग्रहा पी व अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी उपस्थित रहे।

पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक ने कराया परीक्षण


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।