Mon, Dec 29, 2025

VIDEO : तेंदुए ने जंगली जानवर का शिकार कर ऐसे मिटाई भूख…

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
VIDEO : तेंदुए ने जंगली जानवर का शिकार कर ऐसे मिटाई भूख…

शिवपुरी, मोनू प्रधान। जानवर शिकार के लिये कड़ी जद्दो-जहद करते हैं जिससे वो अपनी भूख मिटा सके। ऐसा ही एक ताज़ा मामला शिवपुरी में देखने को मिला जहां माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) के सतनबाड़ा बीट से होकर गुजरने वाली सतनबाड़ा-नरवर सड़क के किनारे एक तेंदुआ (Leopard) जानवर का शिकार कर उसे खाता हुआ कैमरे में कैद हो गया।

ये भी पढ़ें- एक्शन में इंदौर पुलिस, देर रात खंगाले पब-बार, 5 असामाजिक तत्वों पर प्रकरण दर्ज

दरअसल एक परिवार देर रात नरवर से शिवपुरी की ओर आ रहा था। जब वह माधव नेशनल पार्क की सीमा में से होकर गुजरा तभी वहां एक जंगली सुअरों का झुंड दिखाई दिया। जब परिवार के सदस्यों ने गौर किया तो उन्हें सड़क किनारे एक तेंदुआ दिखा जो किसी जानवर का शिकार कर उसे खाने में मगन था। तेंदुए का वीडियो वाहन में सवार लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया।