खुशखबरी : मध्य प्रदेश को फिर मिलेगी 2 बड़ी सौगात, इन प्रस्तावों पर जल्द लगेगी मुहर, भोपाल-उज्जैन समेत इन जिलों को होगा लाभ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भोपाल की बड़ी झील से केबल कार और रोप- वे के संचालन पर विचार हो रहा है।भोज ताल पर रोप-वे और केबल कार के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी मिलेगी ।उज्जैन में भी रेलवे स्टेशन से बाबा महाकाल मंदिर तक रोप-वे के संचालन का प्रकल्प महत्वपूर्ण है।

Pooja Khodani
Updated on -

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश को जल्द 2 और बड़ी सौगात मिलने वाली है। इसमें भोज ताल पर रोप-वे और केबल कार और उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप- वे शामिल है। मंगलवार को भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि भोज ताल पर रोप-वे और केबल कार के प्रस्ताव और उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप- वे को जल्द मंजूरी दी जाएगी, इससे प्रदेश का विकास तेजी से होगा।

उज्जैन-भोपाल में रोप वे के प्रस्ताव को जल्द मिलेगी मंजूरी

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भोपाल की बड़ी झील से केबल कार और रोप- वे के संचालन पर विचार हो रहा है।भोज ताल पर रोप-वे और केबल कार के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी मिलेगी ।उज्जैन में भी रेलवे स्टेशन से बाबा महाकाल मंदिर तक रोप-वे के संचालन का प्रकल्प महत्वपूर्ण है। आगामी महीने में 171 करोड़ रुपए के इस प्रकल्प के लिए निविदा की कार्यवाही करने की तैयारी है। उज्जैन से कोटा की दूरी सिर्फ ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)