इंदौर के पास महू के चोरल गांव में गुरुवार रात एक दुखद घटना घटी। दरअसल एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ, जब मजदूर दिनभर की मेहनत के बाद उसी इमारत में आराम कर रहे थे। वहीं इस घटना का पता शुक्रवार सुबह चला, जब ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सिमरोल पुलिस को इसकी सूचना दी।
दरअसल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार इस कार्य में 3 जेसीबी और 1 पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया गया है।
पांचों मजदूरों के शव बाहर निकाले गए
करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मलबे में दबे पांचों मजदूरों के शव बाहर निकाले गए, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। वहीं जानकारी में सामने आया है कि इस हादसे के बाद से फार्म हाउस का मालिक लापता है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
वहीं महू एसपी हीतिका वासल ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच मजदूरों में से दो इंदौर से, दो शाजापुर से, और एक राजस्थान से थे। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
पवन (35) पिता भंवरलाल पांचाल, निवासी बांसवाड़ा, राजस्थान
हरिओम (22) पिता रमेश मालवी, निवासी गांव उन्मोद, शाजापुर
अजय (20) पिता रमेश मालवी, निवासी गांव उन्मोद, शाजापुर
गोपाल (45) पिता बाबू लाल प्रजापति, निवासी छोटा बांगड़दा, इंदौर
राजा (22) पिता शेर सिंह, निवासी इंदौर
आज सुबह प्रदेश में दो स्थानों से दुःखद घटनाओं की खबर से मन अत्यंत दुखी है।
पांढुर्णा जिले अंतर्गत भोपाल से हैदराबाद जा रही बस के नेशनल हाईवे से पलटने पर यात्रियों की असामयिक मौत होना और महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 23, 2024
घटना के बाद मृतकों के परिवारजनों में शोक की लहर है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद से फार्म हाउस का मालिक फरार है, इस बारे में पटवारी प्रकाश सोनी ने जानकारी दी है। बताया गया है कि फार्म हाउस का मालिक इंदौर का निवासी है, जिसका नाम ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला के रूप में दर्ज है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छत को लोहे के एंगल्स पर खड़ा किया गया था, जो वजन नहीं सह पाए और इसके कारण छत गिर गई।