इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में बीती रात तेज़ रफ्तार कार की डिवाइडर में भिड़ंत होने से 1 छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस के पास शुक्रवार रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक कार में 4 दोस्त बेठे थे जो मौज मस्ती के लिये सुपर कॉरिडोर पर चले गए थे। तभी उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई वहीं तीन छात्र घायल हैं जिन्हें तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें- कलेक्टर ने पेश की मानवता कि मिसाल, अस्पताल निरीक्षण के बीच बच्ची के लिये किया रक्तदान
बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से टकराने से जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी जिससे आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं गांधीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार (MP-09-WE-0542) डिवाइडर से टकरा गई है। कार में चार युवक बैठे थे जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम आदित्य पटेल है। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि वो एडमिशन के सिलसिले में हरदा से इंदौर आया था। बताया जाता है कि छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए सुपर कॉरिडोर पर चले गए थे तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को तगड़ा झटका- 10 नेताओं समेत इस दिग्गज ने थामा बीजेपी का दामन