MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ी गई बड़ी खैरी की सरपंच

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ी गई बड़ी खैरी की सरपंच

Mandla News : प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को मंडला जिले की एक महिला सरपंच को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले की ग्राम पंचायत बड़ी खैरी का है जहाँ ग्राम पंचायत बड़ी खैरी में विधायक निधि से चबूतरा और ब्रांड्री वॉल का निर्माण कार्य ठेकेदार शिशु सिंधु भलावी के द्वारा करवाया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने पर भुगतान के लिए महिला सरपंच ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार शिशु सिंधु भलावी ने जबलपुर लोकायुक्त से की।

गुरुवार को मंडला के ग्राम पंचायत बड़ी खैरी के पंचायत भवन पहुंची लोकायुक्त पुलिस की टीम रिश्वत की पहली किस्त 18000 रुपए लेते हुए महिला सरपंच सीमा गोंटिया को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से पंचायत भवन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद सरपंच पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई की है।