Mandla News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा प्रदेशभर में अवैध कार्रवाई के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस रोजाना अवैध शराब अवैध नोट, अवैध गतिविधि के संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश के मंडला जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को एक कार से 1 लाख 50 हजार रूपए की नकदी के जब्त की है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस ने जानकारी दी कि जिले में विधानसभा को लेकर कई जगहों पर चेकिंग की जा रही है। जहां मंगलवार को चेकिंग के दौरान सतना से मंडला की तरफ जा रही एक कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर कार से 1 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुए। कार ड्राइवर सिरीश पाण्डेय से इतनी नकदी को लेकर पूछताछ की गई तो वह रूपयों के बारें में ठीक से नहीं बता पाया। वहीं पुलिस ने इन रूपयों को जब्त कर लिया है। आपको बता दें पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।