विवाद के दौरान पत्नी ने फरसे से किया पति पर हमला, हुई मौत

MANDLA NEWS : मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, दरअसल बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम उमरवाड़ा में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया। पत्नी के हमले से पति को गहरी चोट आई और कुछ देर बाद उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया, मृतक का नाम रामकुमार नेटी (45) बताया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

फरसे से पति को मारा 
बिछिया थाना क्षेत्र ग्राम उमरवाड़ा में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ। पति रामकुमार शनिवार रात में शराब पीने के बाद घर में विवाद कर रहा था। पत्नी प्रेमबती को गालियां देने लगा। जब पत्नी से विवाद नहीं करने और गालियां देने से मना किया तो राजकुमार ने उसकी मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसने फरसा उठाकर उसकी दस्ते (लकड़ी) से पत्नी को मारने लगा। पत्नी प्रेमबती ने उसी फरसे से राजकुमार के सिर पर वार कर दिया। इससे राजकुमार गिर गया। काफी देर तक वह ऐसे ही पड़ा रहा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News