उम्र छोटी हौसले बढ़े, 2 साल 11 माह के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड

Published on -

मन्दसौर शामगढ, राकेश धनोतिया। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के शामगढ़ के रहने वाले आकाश राजेंद्र भट्ट माता नीलू भट्ट के पुत्र, किशी भट्ट की उम्र महज 2 साल 11 माह है। इतना ही नहीं इस बालक को देश के सारे राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशो के नाम ओर उनकी राजधानी के नाम इनको मुँह ज़बानी याद है।

यह भी पढ़ें – क्या आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेने की सोच रहे? तो उससे पहले जरूर पढ़ें ये खबर

साथ ही बहुत से देशों की राजधानी के बारे में जानता है। जिसमें एशिया तथा यूरोप के अधिकतर देशों की राजधानी शामिल है। यह सापेक्ष शब्दों के साथ अक्षर भी पढ लेता है। किशी ने यह टास्क 1 मिनिट 24 सेकंड में पूरा किया। जिसके लिए किशी को इंटर्नैशनल बुक ओफ़ रिकोर्ड की तरफ़ से ‘ सूपर टैलेंटेड किड’ अवार्ड सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया और वन मिलियन का चेक दिया गया है। पूर्व में इन्हें Jackhi book of record की ओर से भी सम्मानित कर मेडल भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें – करण जौहर की बर्थडे पार्टी में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ जलवे बिखेरते दिखे

इसके बाद से आस पास और सोशल मीडिया पर केवल इस बच्चे के ही चर्चे हो रहे हैं। हर कोई इस बालक की अद्भुत ज्ञान के बारे में सुनकर यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि बचा इतना टैलेंटेड है। सभी लोग इस बच्चे की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे हैं। साथ ही माता पिता को भी बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा माता पिता भी बहुत खुश हैं, और उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 26 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

गौरतलब है कि इस उम्र के बच्चे ज्यादातर खेलने में ही व्यस्त रहते हैं और इन्हे सीखने में भी समय लगता है। मगर इन सब के बीच यह खबर वाकई चौंकाने वाला है, क्योंकि इतना पावरफुल माइंड इस उम्र में पाना किसी दैवीय वरदान से कम नहीं है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News