मन्दसौर। तरुण राठौर| संकट काल के इस दौर में शराब ठेकेदार ने आबकारी नियमो को ताक पर रख जमकर लूट खसौट मचा रखी है। यही नियमो की अवहेलना करते हुए देशी शराब की दुकानों पर विदेशी शराब बेची जा रही है। वहीं आबकारी विभाग उसकी इस मनमानी पर पूरी तरह से चुप है। जो कई सवालों को जन्म दे रही है कि ऐसे क्या रिश्ते है आबकारी विभाग से की व नियम तोड़ने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहे|
इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार के गर्ग़े खुले आम लोगों को चोगने भाव में शराब दे रहे है। जबकि शराब की बोटल पर रेट कम है। यही नहीं ठेकेदार ने ठेके पर रेट लिस्ट नही लगा रखी है। वहीं एक के ठेके होने के बाद भी सभी ठेकों पर रेट अलग अलग है। जिसकी वजह से आम लोग मजबूरी में बैलेक में शराब खरीद रहे है। जो उन्हें कम भाव में मिल रही है। जिससे नगर सहित क्षेत्र में बैलेक में शराब बेचने का कारोबार फल फूल रहा है। इसकी वजह से कभी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं कुछ पहले हुए मर्डर केस में अवैध रूप शराब बेचने वाले युवक का नाम आया था। यही नही शराब ठेकेदार की हटधर्मिता के चलते जहरीली शराब 20 20 रुपए में मिल रही है। ओर लोग उससे बड़ी तादाब में पी रहे है।