Mandsaur lokayukta News : प्रदेश में रिश्वतखोरी पर सख्त एक्शन के बाद भी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों में भय नहीं है, लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ रही है बावजूद इसके बाद भी वे रिश्वत लेने की आदत से बाज नहीं आ रहे, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से सामने आ रही है, जहाँ आज एक बार फिर लोकायुक्त उज्जैन पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी लखन पाटीदार निवासी वार्ड क्रं 03, 3/39 कदम वाली कुई मल्हारगढ़ मार्ग नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी को लिखित में शिकायत की थी कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार के द्वारा उससे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के एवज में 26 हजार रूपए की रिश्वत की मांगी की गई।
रिश्वत (Bribe) लेते केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही निकली। शुक्रवार को जब फरियादी आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर को यह राशि देने गया था। तभी ड्रग इंस्पेक्टर ने चालाकी दिखाते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को रिश्वत के पैसे लेने के लिए भेज दिया। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए मनीष चौधरी को रंगे हाथों पकड़ा तो उसने ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुम्हार के कहने पर पैसे लेने की बात स्वीकारी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कमलेश सारडा की रिपोर्ट