Mandsaur News : मुंबई जयपुर सुपरस्टार ट्रेन में फायरिंग हुई। जिसमें मंदसौर जिले के भानपुरा के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जो कि B5 कोच में था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई से करीब 100 किमी पहले पालघर और दहिसर के बीच सुबह 5 और 5.30 बजे के बीच हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में RPF का ASI भी शामिल है। वहीं, पुलिस ने गोली चलाने वाले आरपीएफ के जवान चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ की जा रही है। विस्तार से जानें यहां…
आरोपी जवान गिरफ्तार
दरअसल, मामला आरपीएफ के दो जवानों के बीच विवाद का है। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद दोनों एक-दूसरे पर फायरिंग कर दिए। आरोपी जवान को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि चलती ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था।
परिवारवालों को दी जाएगी अनुग्रह राशि
इस घटना में भानपुरा के कादर खान की मौत की सूचना है जो B5 कोच में थे। फिलहाल, रेलवे ने नाम नहीं बताया है लेकिन मृतकों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि परिवारवालों को अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।
मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस गोलीबारी घटना | मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में… https://t.co/4DhjPJvnEv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
यात्रियों से पूछताछ
फिलहाल यह तो पता नहीं चल पाया है कि आरोपी की मंशा क्या थी और उसने क्या सोचकर गोली चलाई। सबसे अच्छी बात यह रही कि ज्यादा यात्री हताहत नहीं हुए हैं, लेकिन गोलीबारी की घटना से ट्रेन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच चल रही है।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट