Mandsaur News : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पशुपतिनाथ अष्टमुखी शिवलिंग स्थापित है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को जल से काफी लगाव रहा है इसलिए मंदसौर में पशुपतिनाथ की प्रतिमा भी नदी के अंदर से मानव के सपने में आकर विराजित होकर जिले की विरासत बनी। वहीं, कल पूरे देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए मंदसौरवासियों द्वारा एक दिन पहले महादेव को विवाह स्वरूप हल्दी और मेहंदी की रस्म रमते हुए बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
शुभ मुहूर्त
पशुपतिनाथ श्रद्धालुओं द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व से पूर्व ही भोले बाबा की अष्टमुखी प्रतिमा को हल्दी से आवंटन करते हुए लपेटा। जहां काफी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। रस्म की शुरूआत हल्दी लगाकर की गई। इस बार महाशिवरात्रि व्रत का पारण का शुभ मुहूर्त 19 फरवरी को सुबह 06 बजकर 57 मिनट से शाम03 बजकर 25 मिनट तक रहेगा।
मनोकामनाएं पूरी
महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा- आराधना करने पर शिव भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट