Mandsaur Weather News : मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा है। अब लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने लगी है लेकिन बेमौसम बारिश से एक बार फिर पारा लुढ़कने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, रविवार देर रात मंदसौर जिले में भारी बारिश ने लोगों को दुबारा ठंड का एहसास करवाया। इसके साथ ही ओलावृष्टि ने भी अपना कहर ढाया।
फसल को भारी नुकसान
दरअसल, मालवा क्षेत्र में भारी बारिश की होने के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से अफीम की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी छा गया है। भानपुरा तहसील के दुधाखेड़ी गांव में भी ओलावृष्टि से अफीम एवं अन्य फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना मिली है और सुवासरा क्षेत्र में अफीम, चना, गेंहू व अलसी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, मानपुर क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ ने अतिवृष्टि से फसलों का भारी नुकसान होने की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से सर्वे की मांग की है।
बीती रात क्षेत्र में हुई ओलावर्षति से किसान भाईयो की फसल को भारी नुकसान हुआ है, किसान भाई चिंतित ना हो भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी है। मै प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj और कृषि मंत्री श्री @KamalPatelBJP से आग्रह करता हूं किसान बंधुओ को इस संकट की घड़ी से बाहर निकाले। pic.twitter.com/ijSQOCLKrO
— Devilal Dhakad (@ddhakadmds) January 30, 2023
मंदसौर से राकेश धनोतिया की रिपोर्ट