Mon, Dec 29, 2025

Mandsaur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL सट्टा रैकेट का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Mandsaur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL सट्टा रैकेट का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Mandsaur News : मंदसौर जिले की वायडी पुलिस ने आईपीएल सट्टा से जुड़े एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पुलिस ने मेघदूत नगर होटल के पास बैठकर मोबाइल के जरिए सट्टा लगवा रहे दो युवकों से पूछताछ की। साथ ही, उनका मोबाइल चैक किया तो उसमें 1 लाख 55,842 से ज्यादा का लेन-देन सामने आया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से करीब 2,400 नगद बरामद किए हैं।

पुछताछ जारी

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दोनों युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की है। इस दौरान उन्हें आरोपियों के पास से मोबाइल, 2 पैड मोबाइल, डायरी जब्त किया गयै हौ। फिलहाल, दोनों से पुछताछ की जा रही है।

मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट