मंदसौर : डेढ़ माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्राम पंचायत का किया घेराव

मंदसौर, गौरव त्रिपाठी। मंदसौर (Mandsaur) जिले के झलारा गांव की आधी आबादी करीब डेढ़ माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है। जिसको लेकर गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का घेराव किया। साथ ही पंचायत पर जल वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें…Bank Fraud : किसान के खाते से उड़ा लिए 7.5 लाख, बैंक कर्मचारियों के मिलीभगत की आशंका  

मंदसौर के झलारा गांव की आधी आबादी करीब डेढ़ माह से पानी की किल्लतो का सामना कर रही है। वहीं लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का ग्राम पंचायत कोई समाधान नहीं कर पाई है। वही अधिकारी भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे है। जिसके बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने पंचायत भवन के बाहर 3 घंटे तक पानी के खाली बर्तन रखकर धरना प्रदर्शन किया। और ग्राम पंचायत पर जल वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur