Sat, Dec 27, 2025

Mandsaur News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Written by:Amit Sengar
Published:
Mandsaur News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Mandsaur News : मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 20 करोड़ रुपए के कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र ताड़नेकर द्वारा शामगढ़ पुलिस थाने पर प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर इंफाल से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप लेकर एक ट्रक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी की ओर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में साकरियाखेड़ी के पास घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो ट्रक खाली था ट्रक की तलाशी में केबिन के अंदर पांच 5 -5 किलो के 4 पैकेट में लगभग 20 किलो 320 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर पुलिस द्वारा पकड़ी गई शामगढ़ पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर कालू सिंह निवासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

उसके द्वारा बताया गया कि वह गुजरात के मोरबी से ट्रक में टाइल्स भरकर मणिपुर इंफाल गया और वहां से अवैध मादक पदार्थ लेकर प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में रफ्तार नामक व्यक्ति को देने जा रहा था पुलिस ने उसका सहयोग करने वाले बंटी निवासी जोधपुर राजस्थान को भी सह आरोपी बनाया है पुलिस द्वारा मामले में एनडीपीएस की धाराओं में ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर तीन अन्य लोगों को सह आरोपी बनाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदसौर से राकेश धनोतिया की रिपोर्ट