Mandsaur News : प्रदेश में अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंदसौर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ पुलिस ने एक कार से 147 किलो अवैध जहरीला पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है। कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गया। कार मंदसौर की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक कार छोड़कर भाग गया। जिसको पुलिस तलाश कर रही है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बार्डर पर वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। उसी को लेकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। राजपुरिया नाका मंदसौर प्रतापगढ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी इक्को बिना नंबर की कार देखी गई। जो कि मंदसौर तरफ से आई थी। जब उस कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक अपनी कार को तेज गति से मंदसौर तरफ भागने लगा। पुलिस ने कार का पिछा किया तो कार चालक आगे रोड किनारे कार छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर सफेद गत्ते के कार्टुन रखे मिलें। जिन्हें चेक करने पर कार्टूनों मे रखी प्लास्टिक की थैलियों मे 147 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचूरा पाया गया। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।