Fri, Dec 26, 2025

Mandsaur News : 3 लाख 75 हजार रुपए की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस ने अफीम देने वाले नारायण सिंह को भी सह आरोपी बनाया है जो फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Mandsaur News : 3 लाख 75 हजार रुपए की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Mandsaur News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ सुवासरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को पड़कर उसके कब्जे पौने 4 लाख के कीमत की अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

सुवासरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर घसोई गांव के प्रतीक्षालय पर बैठा हुआ है। बस का इंतजार कर रहा है। हालांकि, मौके पर दबिश दी जाए तो मादक पदार्थ और आरोपी गिरफ्त में आ सकते है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के घसोई गांव के जाती प्रतीक्षालय पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए गए खुले वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे वाले बेग से ढाई किलो अवैध अफीम बरामद की गई। जिसकी कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शंभूलाल पिता अमराजी निवासी उमरिया थाना डग, जिला झालावाड़ राजस्थान का होना बताया। आरोपी ने बताया कि वह अवैध अफीम को गांव के ही नारायण सिंह पिता नाथू सिंह सौंधिया राजपूत से लेकर आया था। पुलिस ने अफीम देने वाले नारायण सिंह को भी सह आरोपी बनाया है जो फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।