भोले की भक्ति में रमे हुए लोग, मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू

Amit Sengar
Published on -

शामगढ़, राकेश धनोतिया। आज सावन मास के प्रथम सोमवार एवं नाग पंचमी का विशेष योग बन रहा हैं, जिसमें सुबह से ही शिवालयों (shivalayas) पर भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है, पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से प्रशासनिक बंदी के कारण मंदिरों पर पूजा अर्चना नहीं हो पा रही थी। अब सारी बंदिशे खत्म हो चुकी है, इसलिए सावन मास के अवसर पर नगर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों का ताता लगा हुआ है।

भोले की भक्ति में रमे हुए लोग, मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू

बता दें कि सुबह से भक्त भगवान की भक्ति में लगे हुए हैं, वहीं सोमवार को विशेष पूजा अर्चना चल रही हैं, नगर के हृदय स्थल शामगढ़ बस स्टैंड पर प्रसिद्ध शिव हनुमान मंदिर पर विशेष रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है, यहां पर भी सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर शामगढ़ में नवीन तहसील परिसर के सामने ओवर ब्रिज के पास स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया, शाम को यहां पर भी रोज महाआरती का आयोजन सोमवार पर रखा जाता है, सावन मास के विशेष अवसर पर भगवान भोलेनाथ के मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया जाता है, जो कि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News