समाजसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

Published on -

मंदसौर, राकेश धनोतिया। जिले के शामगढ़ में शनिवार को आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के उपलक्ष्य पर क्षेत्र की दो अग्रणी संस्थाएं भारत विकास परिषद एवं सृजन समाज सेवा समिति के द्वारा स्वर्गीय दिलीप जी धनोतिया की स्मृति में एक लघु रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) और वृक्षारोपण (Plantation) का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:- दतिया : कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन, हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा लागू

समितियों द्वारा रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का कार्यक्रम जायसवाल महाविद्यालय परिसर पर किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुरुआत की गई। शिविर में21 रक्तदाताओं ने रक्त दिया। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा आयुष काला, अथर्व जायसवाल एवं अनुष्का मुजावदिया ने प्रथम बार रक्तदान किया।

समाजसेवियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

इस अवसर पर सृजन समाज सेवा समिति के सदस्य एवं भारत विकास परिषद के सदस्य मौजूद थे। जिले की ब्लड बैंक की टीम डॉ. नोमिता मिश्रा ब्लड बैंक आफिसर, संदीप वर्मा लेब टेक्नीशियन, जयंतीलाल राठौर ब्लड वाहन चालक, ललित परमार ब्लड वेन अटेंडर, रामगोपाल पाटीदार ब्लड बैंक कॉउंसलर जिला चिकित्सालय मन्दसौर ने प्रदाताओं का रक्त कलेक्ट किया। आभार नितिन चौधरी एवं डॉ अमित धनोतिया ने माना।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News