मंदिर जाने के लिए नदी पारकर रही तीन महिलायें डूबी, शव बरामद

Published on -

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर में एक साथ तीन महिलाएं उस वक़्त हादसे का शिकार हो गई जब वह नदी पारकर मंदिर दर्शन के लिए जा रही है। मृतकों में दो बहनें और एक सहेली है। तीनो महिलाएं तोलाखेड़ी से चंबल नदी पारकर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रही थी।

यह भी पढ़े.. रम और ब्रैंडी नहीं सर्दियों में पिएं ये ड्रिंक, बनी रहेगी गर्माहट

तीनो ने नदी को पारकर मंदिर तक जाने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ा और नदी में उतर गई, लेकिन इसी बीच नदी के बीचोबीच अचानक तेज प्रवाह होने के चलते जब एक महिला डूबने लगी तो बाकी दो उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन देखते ही देखते तीनो गहरे पानी में समा गई, उनके चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक वह तीनो डूब गई, मौके पर मौजूद लोग जब तक उन्हें गहरे पानी से निकालते तीनो ने दम तोड़ दिया, उनके शव नदी से बरामद कर लिए गए है। चंबल नदी में हुए इस हादसे में जान गवाने वाली महिलाओं में मोहन बाई और उसकी बहन रामी बाई है वही तीसरी महिला कारी बाई है। तीनो ही महिलाओं की मौत की खबर से सनसनी फैल गई वही परिजन घटना से सदमें में है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News