Mandsaur News: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के घर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामला

Pooja Khodani
Published on -
EOW

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मंदसौर में आज मंगलवार 31 मई को उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ  (Ujjain EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है ।शुरूआती जांच में शर्मा के घर से 2 करोड़ 61 लाख की चल-अचल संपत्ति मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! फिर बढेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मंदसौर के 2 ठिकाने के अलावा इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शर्मा के ख़िलाफ़ पूर्व में 9 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और जिला बदर भी किया जा चुका है। दिसंबर 2020 में पंचायत सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

MP: जून से जबलपुर-ग्वालियर से चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, 17 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, कई ट्रेनें रद्द

इओडब्ल्यू एसपी की मानें तो शासकीय सेवा और कृषि से दिनेश शर्मा की कुल आय 38 लाख रुपये होना चाहिए, लेकिन अबतक 2 करोड़ 32 लाख 42 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है जो कि आय से अधिक सम्पत्ति में आता है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है।

अबतक मिली संपत्ति

  •  करोल बाग इंदौर में दो फ्लेट कीमत 25 लाख रुपये
  • भोपाल के हर्षवर्धन नगर में तीन मंजिला मकान कीमत 40 लाख रुपये
  •  दलौदा में तीन मंजिला मकान कीमत 75 लाख रुपये
  • ग्राम एलची में कृषि भूमि 1.17 हेक्टेयर कीमत 60 लाख रुपये
  • पडलिया लालमुहा में कृषि भूमि 7.5 बीघा कीमत 15 लाख रुपये
  • ग्राम सेजपुरिया में कृषि भूमि आधा बीघा कीमत 20 लाख रुपये
  • ग्राम पडलिया में प्लाट कीमत 5 लाख रुपये
  • ग्राम गुराड़िया लालमुहा में 900 वर्ग फ़ीट जमीन कीमत 5 लाख रुपये
  • टाटा सफारी कीमत 12 लाख रुपये
  • सोने-चांदी के आभूषण कीमत 3.50 लाख रुपये
  • नकद 42 हजार रुपये

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News