ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में पानी की समस्य बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर के आदित्यपुरम इलाके का है, जहां बहुत सारी कालोनियों में लोग बूंद-बूंद को तरस गए है। मामला इतना पेचीदा हो गया है कि लोग यहां पर अपनी बेटियों की शादियां तक नहीं करना चाह रहे है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिला प्रशासन ने गर्मी शुरू होने से पहले हर वार्ड में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन शायद उनका ये वादा सिर्फ कागजों तक ही सिमट के रह गया। इस इलाके में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन पाइप लाइन डाली गई है लेकिन उसका मैन लाइन से कनेक्शन नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े … कांग्रेस विधायक ने खोया आपा, सुपरवाइजर के सिर पर मारे जूते
जल संकट के चलते लोग यहां अपनी बेटियों की शादी कराने से कतरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सगाई वाले लोग आते हैं तो घर के बाहर रखी पानी की टंकियों को देखकर हैरान रह जाते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि अगर यहां उनकी बेटी की शादी भी करा दी तो बिटिया पानी के लिए ही परेशान होती रहेगी। वहीं ऐसे में कई लोग पलायन को भी मजबूर हो रहे है।
समस्या को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने बताया कि यह बात सही है। वहां पर कुछ तकनीकी खामियों के चलते पाइप लाइन से नहीं जोड़ा जा सका है, लेकिन जल्द ही उसे जोड़ा जाएगा ताकि वहां की समस्या का हल हो सके, वहां टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जा रही है।