MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज: लाडली बहना योजना की राशि 1500 रूपये करने पर लगेगी मुहर, रीवा-दिल्ली उड़ान का भी शुभारंभ

Written by:Banshika Sharma
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर मुहर लगेगी। इसके अलावा, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीwa से दिल्ली के लिए पहली उड़ान सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।
मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज: लाडली बहना योजना की राशि 1500 रूपये करने पर लगेगी मुहर, रीवा-दिल्ली उड़ान का भी शुभारंभ

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी करना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज विंध्य क्षेत्र को एक बड़ी सौगात देते हुए रीवा-दिल्ली उड़ान सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।

लाडली बहना योजना पर होगा बड़ा ऐलान

कैबिनेट बैठक में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाना है। जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी मिलेगी।

कैबिनेट इस प्रस्ताव को हरी झंडी देने के साथ ही प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं के खातों में हर महीने 250 रुपये अतिरिक्त आएंगे। जानकारी के अनुसार, पिछले महीने अक्टूबर में महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की किस्त भेजी गई थी। योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर को जारी की जा सकती है।

विंध्य को हवाई सेवा की सौगात

आज विंध्यवासियों के लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि रीवा से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह करीब 11:35 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस 72-सीटर उड़ान सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस सेवा के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को देश की राजधानी तक पहुंचने के लिए एक तेज और सुगम विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, भविष्य में रीवा से इंदौर के लिए भी 72-सीटर हवाई सेवा शुरू करने की योजना है।