मुरैना में फिर कोरोना विस्फोट, एक दिन में 73 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, सीएम ने ली बैठक

मुरैना| संजय दीक्षित| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का मुरैना (Morena) जिले में लगातार कोरोना विस्फोट (Corona Blast) हो रहा है| कर्फ्यू लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया है तो वहीं जनता में भी महामारी के प्रति दहशत बनती जा रही है। मंगलवार को सर्वाधिक 73 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है| पिछले 10 दिन से लगातार आ रही रिपोर्टों के अनुसार कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 309 के पार पहुँच गया है । जिसमें कोरोना से पीडित मुरैना जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 73 मरीज संक्रमित पॉजीटिव पाये गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन रोड निवासी मनोज बांदिल की संक्रमण से मौत हो गई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बीते रोज 242 के लगभग थी। जिसके बाद 73 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद 315 के लगभग पहुंच गयी है। जिसमे से आज 1 व्यक्ति की मौत 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। जिसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 309 पर पहुँच गया। बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News