मुरैना में ABVP छात्रों का एमएस रोड पर चक्का जाम, यातायात हुआ बाधित

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। गुरुवार को मुरैना (morena) में जिला चिकित्सालय के सामने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों (nursing college students) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सहयोग से एमएस रोड पर चक्का जाम किया। जिसके कारण आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। जिस समय नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा यह चक्का जाम किया गया। उस समय पर एक एंबुलेंस भी उस जाम में फंस गई थी पर कुछ समय बाद उस एंबुलेंस को जिला अस्पताल में जाने का रास्ता दे दिया गया।

यह भी पढ़ें…शराब पीकर दफ्तर पहुंची महिला, कंपनी ने निकाला, फिर कोर्ट ने दिलाया लाखों का मुआवजा

दरअसल नर्सिंग कॉलेज के छात्र सरकार द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज के संचालन में जो अनियमितताएं बरती जा रही है उसके लिए विरोध कर रहे थे। छात्रों के अनुसार शासन द्वारा निर्देशित किसी भी मापदंड का नर्सिंग कॉलेजों में पालन नहीं किया जा रहा। नर्सिंग कॉलेजों के पास हॉस्पिटलों की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्रों को आज सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur