मुरैना/संजय दीक्षित
जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि अवैध शराब, शस्त्र और मादक पदार्थों के कारोबार करने वालों के साथ सख्ती से पेश आकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। इसी निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में सोमवार को सिटी कोतवाली टीआई ने अवैध हथियारों की खेप जप्त की है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कल्ली शर्मा निवासी जौरा अवैध हथियार लेकर काले रंग के बैग में रखकर अम्बाह बाईपास रोड के पास स्थित 12 फुट हनुमान जी के पास लेकर आ रहा है। सिटी कोतवाली ने मुखबिर की सूचना से अंबाह बाईपास के पास स्थित 12 फुट हनुमान जी मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी कल्ली को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी थैला फेंक कर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कर कल्ली उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामसेवक शर्मा उम्र 23 साल निवासी रुअर मैना वसई सुमावली का होना बताया है । जब थैले की तलाशी ली तो उसमें 10 कट्टे देसी हाथ से बने हुए 315 बोर के व पांच जिंदा कारतूस रखे हुए थे। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।