भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का गांव चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, अधिकारी मौन!

मुरैना, संजय दीक्षित। प्रदेश की मुखिया कहते है भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, उनको सलाखों के पीछे डाल देंगे। लेकिन उनके ही कार्यकाल में सरपंच और सचिवों द्वारा घटिया स्तर का निर्माण कार्य करा कर जनता की आंखों में धूल देने का कार्य किया जा रहा हैं। मामला मुरैना (morena) जिले का है जहां कई पंचायत ऐसी है जहां घटिया स्तर का निर्माण कराया गया हैं। लेकिन संबंधित आलाअधिकारी मौन बने हुए है।

यह भी पढ़ें…दूल्हा बिन चश्मे के नहीं पढ़ सका अखबार, दुल्हन ने लौटा दी बारात 

एक ऐसा ही मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) के पैतृक गांव सुरजनपुर में देखने को मिला है। जहाँ सरपंच-सचिवों ने ऐसे घटिया निर्माण कार्य कराए हैं, जो कुछ महीनों में ही उखड़ कर रह गए। और सड़क की सीमेंट और गिट्टी ग्रामीणों के हाथों में आ गयी। जिसमें 5 साल की गारंटी वाली रोड 8 महीने में ही उखड़ कर जर्जर हालत हो गयी। सरपंच द्वारा जो नाले-नालियां बनाईं गयी थी उसकी भी हालत जर्जर होे चुकी हैं। निर्माण कार्यों की ऐसी दुर्दशा देखकर गांव के एक युवा ने सूचना के अधिकार के तहत निर्माण कार्याें की जानकारी पंचायत से मांगी थी। लेकिन सात महीने से गांव के सचिव इस युवा को जानकारी देने के नाम पर इधर से उधर दौड़ा रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur