मुरैना/संजय दीक्षित
ग्वालियर चंबल संभाग में 6 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्रियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ दिलाई, जिसके बाद संभाग के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को हुआ। राजभवन में प्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पूर्व विधायक और मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्यमंत्री शामिल हैं। इनमें मुरैना से एंदल सिंह कंसाना को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है तो वहीं गिर्राज दंडोतिया को राज्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद दोनों मंत्रियों के निज निवास पर उनके रिश्तेदार और सहयोगियों ने पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटी और जश्न मनाया। एदल सिंह कंसाना के निवास पर उनके पुत्र बंकू कंसाना ने अपने सहयोगियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मिठाई बांटकर जश्न मनाया और जिंदाबाद के नारे लगाए । वहीं गिर्राज डंडोतिया के निवास रामनगर में उनके भाई अवधेश डंडोतिया ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित कई लोग उपस्थित थे।