मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में पानी को लेकर विवाद (dispute) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल व्यक्ति भागीरथ राठौर ने बताया कि वो टच रोड पर पानी का बोर चालू करने गया था तभी वार्ड 14 के पार्षद (councilor) से उसका विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद कंपोटर राठौर ने अपने साथियों के साथ उसके घर में पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग (firing) शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सीएसपी (CSP) और टीआई (TI) मय फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गए और पार्षद को पकड़कर थाने में ले आए। फिलहाल पुलिस ने घायल भागीरथ पुत्र रामस्वरूप राठौर की रिपोर्ट पर कंपोटर राठौर, रवि राठौर, सूरज राठौर और नितेश के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया हैं। पुलिस महकमे में चर्चा हैं कि पार्षद और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद टीआई कुशल भदौरिया को लाइन अटैच (line attach) कर दिया हैं।