MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बसपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, मिला लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

Written by:Amit Sengar
Published:
30 अप्रैल को रमेश चंद्र गर्ग ने अग्रवाल महासभा के लेटर पैड पर CA प्रमोद गर्ग को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सीधे धमकी न देते हुए धमकी की भाषा में प्रमोद गर्ग को जयचंद कहा था। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के भी आरोप लगाए थे।
MP में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बसपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, मिला लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

Morena News : लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है, लेकिन वोटिंग से दो दिन पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश गर्ग की मुसीबत बढ़ गई है। सीए प्रमोद गर्ग ने लीगल नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 30 अप्रैल को रमेश चंद्र गर्ग ने अग्रवाल महासभा के लेटर पैड पर CA प्रमोद गर्ग को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने सीधे धमकी न देते हुए धमकी की भाषा में प्रमोद गर्ग को जयचंद कहा था। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के भी आरोप लगाए थे। पत्र में लिखा था अगर लड़ाई लड़नी है तो सीधा लड़ो, यह पीठ में छुरा घोंपना हमे अच्छा नहीं लगता।

CA प्रमोद गर्ग ने वकील के जरिए नोटिस थमाया है। एडवोकेट अनिल सक्सेना ने नोटिस क्रमांक-1 मुख्य संरक्षक, नोटिस क्रमांक-2 अध्यक्ष व नोटिस क्रमांक-3 महामंत्री को दिया है। बीएसपी उम्मीदवार रमेश से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर मानहानि की कार्रवाई करने की बात कही है।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट