मुरैना, संजय दीक्षित। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खनन माफियाओं (Mining mafia) पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा हर अथक प्रयास किए जा रहे हैं, जो कई बार सफल भी हुए हैं लेकिन कई बार सिपहसलार ही माफियाओं को रोकने के बजाय उन्हें बढ़ावा देते हुए नजर आते हैं, जिसके कारण माफियाओं के हौसले और बू;बुलंद हो जाते है, ऐसा ही एक मामला मुरैना (Morena) में देखने को मिला जहां पर जब ट्रैक्टर ट्रॉली को सुपुर्द करने गए वन आरक्षक को हवलदार ने एफआईआर की धमकी दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें…World nurse day पर भिण्ड में पुलिस ने गुलाब देकर सेल्यूट किया तो संघ ने नर्सेज के चरण पखारे
जानकारी के अनुसार चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रध्दा पांढरे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सिविल लाइन थाने में सुपुर्द करने गई थी, लेकिन सिविल लाइन थाने के एचसीएम देवेंद्र शर्मा कहना था कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थानों में मत रखो यहां से ले जाओ यहां हमारे पास जगह नहीं है। जिसका विरोध करने पर सिविल लाइन थाने के एचसीएम देवेंद्र शर्मा ने वन आरक्षकों को एफआईआर करने की धमकी दे डाली। उनका कहना था कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थानों में मत रखो यहां से ले जाओ नही तो एक एफआईआर दर्ज कर दूंगा। आप भी देखिये किस तरह सिपाही साहब एफआईआर की धमकी दे रहे है।
वन आरक्षक को हवलदार ने एफआईआर की धमकी दी,वीडियो वायरल pic.twitter.com/VqYA6GX9ps
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2021
वही एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने कहा है कि जप्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाने में सुपुर्दगी करने गए थे तब हवलदार देवेंद्र सिंह ने स्टाफ के साथ अभद्रता की और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। जिसके शिकायत वरिष्ट अधिकारियों को कर दी गयी है। खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसडीओ श्रध्दा पांढरे अपनी टीम के साथ माफियाओं को पकड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है ,लेकिन इसके बाबजूद पुलिस प्रशासन का सहयोग नही मिल पा रहा है।जिस कारण सरेआम अवैध रेत और पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से निकल रहे हैं। जिन पर अंकुश लगाना कठिन है। इससे पहले भी दो बार रेत माफियाओं के लोगों ने फायरिंग की थी जिसमें बाल बाल बच गयी। इसकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी लेकिन अभी तक कोई आरोपी नही पकड़ा गया है।