World nurse day पर भिण्ड में पुलिस ने गुलाब देकर सेल्यूट किया तो संघ ने नर्सेज के चरण पखारे

भिण्ड, गणेश भारद्वाज। वर्ल्ड नर्स डे (World nurse day) के अवसर पर जिला पुलिस बल के द्वारा न केवल जिला चिकित्सालय बल्कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के चिकित्सालय में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ (medical staff) को गुलाब भेंटकर व सेल्यूट देकर उनके सेवाभाव को नमन किया गया। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जिला चिकित्सालय के अति गंभीर कोविड मरीजों का इलाज कर रही नर्सेज के पैर पखार कर भारत माता स्वामी विवेकानंद के चित्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वयंसेवकों ने यहां न केवल नर्सेज बल्कि जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल, आरएमओ आरके राजोरिया को भी भारत मा के चित्र भेंट उनके कार्य को नमन किया।

यह भी पढ़ें…इंदौर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम, कहा सरकार नहीं छुपा रही आकड़ें तो पूर्व मंत्री पटवारी ने कस डाला ये तंज

जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा, डीएसपी पूनम थापा सीएसपी आनंद राय सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने जिला चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु दिन रात मेहनत कर रही तीन दर्जन से अधिक प्रमुख नर्सेज को सम्मानित किया। पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों के द्वारा इन सभी को न केवल सम्मान स्वरूप गुलाब की डालियां सौंपी गई बल्कि कई अधिकारियों ने इनके बेहतरीन कार्य के लिए इन्हें सैल्यूट भी किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur