स्वास्थ्य विभाग की टीम पर युवक ने किया हमला, पुलिस में मामला दर्ज

मुरैना, संजय दीक्षित। माता बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। यहां एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वॉरेंटाइन कराने के लिए उसके घर पर गई थी। टीम के साथ गए ड्राइवर ने क्वॉरेंटाइन कराने का वीडियो बनाया तो इसी बात को लेकर महिला प्रागोबाई का फौजी लड़का जयप्रकाश यादव गुस्से में आ गया और उसने ड्राइवर का मोबाइल छीन कर उसके साथ मारपीट कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी शिकायत थाना माता बसैया में दर्ज कराई है।

विधायक की घोषणा, 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाली ग्राम पंचायत को देंगे 10 लाख

जानकारी के अनुसार दिमनी गांव में रहने वाली प्रागो बाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसपर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराने के लिए नूराबाद के बीएमओ डॉ माझी ने टीम प्रभारी एसपी श्रीवास्तव से कहा कि वे आरआर टीम लेकर दिमनी गांव चले जाएं और महिला प्रागोबाई को घर में क्वॉरेंटाइन कराकर वापस आ जाएं। आरआर टीम के प्रभारी एसपी श्रीवास्तव के साथ एएनएम ममता गोले व आशा कार्यकर्ता मंजू यादव भी शामिल थीं। विभाग की कार को ड्राइवर चंदू चला कर ले गया था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रागोबाई को घर पर क्वॉरेंटाइन करने के पर्चा चस्पा कर रहे थे तभी ड्राइवर चंदू इस पूरे मामले का वीडियो मोबाइल से बना रहा था। इसपर महिला के बेटे को लगा कि कहीं ये खबर अखबारों में न छप जाए और बेटे फौजी जयप्रकाश यादव ने ड्राइवर चंदू के मोबाइल को छुड़ाकर उसके साथ मारपीट कर दी। टीम के प्रभारी एसपी श्रीवास्तव ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया तो उनके साथ भी उसने हाथापाई की। बाद में सब लोगों के कहने पर उसने मोबाइल वापस कर दिया लेकिन मोबाइल में से घटना का डाटा डिलीट कर दिया। घटना के बाद टीम के सदस्यों ने माता बसैया थाने पहुंच कर फौजी जयप्रकाश यादव व एक अज्ञात व्यक्तति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News