मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना जिला अस्पताल में दो नर्सों के पॉजिटिव आने के बाद काम बंद कर दिया गया है। जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर कोरोना में दिन रात डयूटी कर रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नही किए गए हैं। बुधवार को दो नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। ऐसे में नर्सों का कहना हैं कि दिन रात अस्पताल में कोरोना मरीजों का सेंपल लिया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सीएमएचओ और सीएस के द्वारा कोई भी इंतजाम नही किये गए हैं। अगर सही समय पर अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा का इंतज़ाम कर देता तो शायद दो नर्स कोरोना से संक्रमित नहीं होती। इससे नाराज नर्सों ने गुरूवार को जिला अस्पताल में सारा काम काज ठप्प कर दिया हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल में पीपीटी किट ,एन95 मास्क और दस्ताने की व्यवस्था नहीं की जा रही हैं। वही कुछ नर्सों का कहना था कि कोरोना संक्रमण नर्सों पर उनके मकान मालिक रूम खाली करने का दबाव भी बना रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में नर्सों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी हैं। इन लोगों ने सिविल सर्जन डॉ अशोक गुप्ता और सीएमएचओ डॉ आर सी बांदिल पर तानाशाही का आरोप भी लगाया है।