मुरैना में कलेक्टर ने की कोरोना मरीजों से मुलाकात,स्थिति का जायज़ा लिया

मुरैना/संजय दीक्षित

मुरैना कलेक्टर ने छात्रावास में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला चिकित्सालय से कस्तूरबा छात्रावास एवं ज्ञानोदय छात्रावास में शिफ्ट किया गया है। कस्तूरबा छात्रावास में 80 एवं ज्ञानोदय छात्रावासों में 110 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों से मिलकर कलेक्टर ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों एवं नर्स स्टाफ तथा वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में पता किया।

इस अवसर पर मरीजों ने शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संतोष जताया और इसके लिये कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया। बता दें कि यहां भर्ती मरीजों में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इन बच्चों ने बताया कि उन्हें दूध नहीं मिल रहा है जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूध दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक छात्रावास के प्रत्येक रूम में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। साथ ही मरीजों को आश्वस्त भी किया कि ठीक होने के बाद अगले 10 दिन तक कोई लक्षण नहीं मिलने पर उन्हें घर के लिये डिस्चार्ज किया जायेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता, ट्रायबल विभाग के मुकेश पालीवाल सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News