जबलपुर ड्रोन मामला : जिला प्रशासन ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन झांकी के दौरान 2 महिलाओं के ऊपर गिरे ड्रोन के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, हालांकि पुलिस इस लापरवाही की जांच जरूर कर रही है पर दोषियों को लेकर पुलिस गंभीर नहीं हैं लिहाजा 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दोषियों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है।

यह भी पढ़े…कोरोना महामारी में बच्चे जाएंगे स्कूल , जाने कैसे बनाये अपने बच्चे के शरीर को मजबूत

दरअसल गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के दौरान जब झांकी निकल रही थी तभी वहाँ ड्रोन का प्रदर्शन करने के दौरान वह कलाकारों पर गिर गया जिसमें कि 2 महिलाओं के सिर पर चोट आई थी,घायलों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवाया गया, इधर जिला प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है, मदन महल थाना प्रभारी के मुताबिक कृषि विभाग को नोटिस दिया गया था कि जांच कर रिपोर्ट दे लेकिन नोटिस को लेकर विभाग गंभीर नहीं दिखा।

यह भी पढ़े…मुरैना : नवीन पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।

कृषि विभाग के अधिकारी की माने तो उनके पास पुलिस की ओर से कोई नोटिस नहीं आया है वहीं दूसरी ओर मदन महल पुलिस ने 6 दिन में सिर्फ दोनों घायलों का ही बयान दर्ज किया है, ना ही ड्रोन चलाने वाले से पूछताछ की गई और ना ही किसी विभाग के जिम्मेदारों से इस विषय में बात की गई, पुलिस ने सिर्फ कृषि विभाग को नोटिस भेजकर अपनी खानापूर्ति कर ली है, जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान दो महिलाओं के ऊपर जो ड्रोन गिरा था वह करीब 21 किलो वजन का था सामान्य की तुलना में कई गुना वजनी भी था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News