MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक, दो ग्रामीण युवकों ने चढ़कर बचाई जान

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक, दो ग्रामीण युवकों ने चढ़कर बचाई जान

मुरैना,संजय दीक्षित। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena News) जिले के देवरी गांव में रविवार की सुबह पानी की टंकी पर नग्न अवस्था में एक मानसिक विक्षिप्त युवक चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस टीम, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम युवक को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन ढाई घंटे तक प्रशासन की कोई टीम टंकी पर चढ़कर युवक को पकड़ने या नींचे उतरने का साहस नहीं कर पाई।

यह भी पढ़े…MP Recruitment : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, कई पदों पर निकली भर्ती, 30 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक होंगे वेतन, जानें पात्रता और नियम

बता दें कि दर्शकों की तरह नींचे खड़ी प्रशासन की टीम को देखकर देवरी गांव के दो युवक पवन डण्डोतिया और राहुल जाटव पानी की टंकी पर चढ़े और युवक काे पकड़ लिया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रस्सी के सहारे युवक को पानी की टंकी से नींचे उतारा गया।

यह भी पढ़े…ऊर्जा मंत्री के शहर में मीटर रीडर की पिटाई

उक्त युवक ने खुद का नाम रहीम खान निवासी आगरा बताया है, युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस के जरिए युवक के परिजनों को सूचना भेजी गयी है। पानी की टंकी पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले दोनों युवक पवन डण्डोतिाय और राहुल जाटव को देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच ने 200-200 रुपये का इनाम दिया। इसके साथ ही युवक को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है।