Tue, Dec 30, 2025

Morena News: एसपी ऑफिस पहुंचे मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान

Published:
Last Updated:
Morena News: एसपी ऑफिस पहुंचे मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना में मिर्ची बाबा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण बताया है। जानकारी के अनुसार बता दें, कुछ समय पहले मिर्ची बाबा पर मुरैना में हमला किया गया था। इस हमले में मिर्ची बाबा को काफी गंभीर चोटें आई थी।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 24 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav

एकाएक हुए हमले में बाबा के शिष्य घायल हो गए थे। स्थिति सामान्य होने के बाद मिर्ची बाबा बुधवार को एसपी से मोबाइल लूट की घटना की शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। वहां पुलिस ने लुटे गए मोबाइल को मिर्ची बाबा को वापस कर दिया था। एक मोबाइल का पता लगाया जा रहा है उस मोबाइल का पता लगने के बाद उसे भी वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP News : सब-इंजीनियर सहित 2 अधिकारी निलंबित

बता दें कि मिर्ची बाबा मुरैना के देवरी गौशाला के सामने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी कुछ अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। उसके बाद जब वे गौशाला पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पुलिस वालों ने अपने गाड़ी में बैठकर नूराबाद थाने ले गए। जहां उनका उपचार कराने के बाद ग्वालियर वापस भेज दिया गया। उसके बाद वह बुधवार को वापस मुरैना एसपी ऑफिस पहुंचे।

यह भी पढ़ें – MP Transfer : प्रदेश में IAS अधिकारी के तबादले

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि सिंधिया को भाजपा विभीषण कहती है, तो उनका राजतिलक भी करना चाहिए। जिस तरह विभीषण का राजतिलक किया गया था। उन्होंने आगे कहते हुए सरकार से सवाल पुछा कि उनका राजतिलक क्यों नहीं किया जा रहा? शिवराज सिंह चौहान विभीषण का राजतिलक नहीं होने दे रहे। इस तरह वे राम को धोखा दे रहे हैं। इससे पहले जैन मुनी विहर्ष सागर महाराज ने सिंधिया को ग्वालियर में भविष्य में प्रदेश का मुख्यमंत्री बताया था। इसके बाद मारपीट के मामले में मिर्ची बाबा ने चुप्पी साध ली कहा जिसने भी मारपीट की है उसको भगवान दंड देगा।