मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena ) में पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा (Weed) सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 82 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 12 लाख 30 हजार रूपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें…मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने के लिए ABVP का प्रदर्शन, कुलपति के चेंबर में घुसकर की नारेबाजी
जानकारी के अनुसार मुरैना पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उसी के चलते बानमोर थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक कार में गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर नाकाबंदी की और गाड़ी का पीछा किया। मौके पर पुलिस को देख गाड़ी का ड्राइवर दूसरी रोड से भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 82 किलोग्राम गांजा पकड़ाया। इस मामले में जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि गांजे को रायपुर से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गांजे के साथ 20 हजार की कीमत के दो मोबाइल और 80 हजार की कीमत की हुंडई कार को भी कब्जे में लिया है। बरामद की गई कुल चीज़ों की कीमत 20 लाख 50 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।