मुरैना। संजय दीक्षित।
कोरोना पॉजिटिव की शुक्रवार को रिपोर्ट आई थी जिसमें सुबह एक और कोरोना पॉजीटिव की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गयी। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा आधा दर्जन हो चुका है। उसका अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व परिवार सहित आसपास के 14 लोगों को पोरसा छात्रावास में क्वारंटीन कराया गया था। वहीं शुक्रवार को आई जीआरएमसी के 1170 सेंपल की रिपोर्ट में 29 पॉजीटिव पाए गए और 1141व्यक्ति निगेटिव पाए गए हैं। जिले में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या शुक्रवार को 370 रह गयी थी।वहीं 33 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया था। पॉजीटिव में जौरा नगर परिषद के लेखापाल, जौरा अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पत्नी व पुत्र और पहाडग़ढ़ के पूर्व बीएमओ के भाई भी शामिल हैं। पोरसा के गोपाल पुत्र भारत सिंह तोमर निवासी बुधारा पोरसा का स्वास्थ्य खराब था। उसको इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
कोरोना संक्रमित मरीज गोपाल सिंह तोमर की मौत के बारे में जब सीएमएचओ डॉ. आर सी बांदिल से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा मुझे जानकारी नहीं हैं, मैं पता करवाता हूं। वहीं पोरसा बीएमओ को उसके रेफर के तारीख की जानकारी नही थी ।इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों का रवैया मरीजों के प्रति कितना लापरवाह है।