मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मुरैना में कैलारस में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर अवैध पिस्टल से आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक शराब का आदी था। पुलिस की माने तो उस पर कर्ज का दवाब था जिसके चलते युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली, 35 साल का मृतक कृष्णपाल किसान था और लगातार उसे कर्जा लेकर खेती करनी पड़ रही थी जिसके बाद जब कर्जदारों ने पैसे वापस मांगने शुरू किया तो कृष्णपाल परेशान हो गया और उसने यह कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें…. मुरैना : दोस्त का गला दबाकर हत्या, फिर शव के टुकड़ों के साथ ट्रेन में यात्रा कर ब्रिज से फेंका
कृष्णपाल शाक्य के दो बच्चे हैं। एक बेटा व एक बेटी। परिजनों की माने तो कृष्णपाल को शराब पीने की भी लत थी, पत्नी से उसकी नहीं पटती थी क्योंकि पत्नी शराब पीने के लिए मना करती थी और वह नहीं मानता था। कृष्णपाल के पिता नहीं है। उसके तीन भाई है तथा घर में मां है। मां भी कृष्णपाल को शराब के लिए बराबर मना करती थी लेकिन वह मां की बात भी नहीं मानता था। लगातार शराब पीने और खेती मे नुकसान से वह कर्ज में डूब गया और कर्जदारों के तकाजे के चलते उसने जानलेवा कदम उठा लिया।