मुरैना, संजय दीक्षित। बस में किराए को लेकर मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने बस पर की फायरिंग, जिसमें करीब 8-10 राउंड फायर भी किए गए हैं। उसके बाद उत्पात मचाने वाले लोगों ने बस के शीशे तोड़ते हुए बस के टायर में गोली मार दी और मौके से एक भारी करने के बाद आरोपी भाग गए। गनीमत ये रही कि बस में बैठी सवारियों के किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़े…Suspend: भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, निगमायुक्त ने मीटर रीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित
जानकारी के अनुसार बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बस चालक राम लखन पुत्र हरिभान सिंह उम्र 32 साल निवासी गोपाल पुरा ने थाना सिविल लाइन में आकर बताया कि चंबल बस क्रमांक एमपी 06 पी 1691 को लेकर मुरैना से मृगपुरा की तरफ सवारी भरकर ले जा रहा था। तभी देवरी घड़ियाल केंद्र के पास पहुंचते ही बस के किराए को लेकर मुकेश से विवाद हो गया।
यह भी पढ़े…Betul News : गाड़ी की नंबर प्लेट बदल-बदल कर एटीएम से करते थे चोरी, इस प्लान से पुलिस ने धर दबोचा
विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने अपने साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया और उन्होंने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। जब गाली देने से मना किया तो मुकेश गुर्जर, शैलू गुर्जर, सोनू गुर्जर व लोकेंद्र गुर्जर निवासी ग्राम घुरैया का पुरा जनकपुर और साथ में ही अतेंद्र गुर्जर भी आ गया। इसके बाद बस के आगे मोटरसाइकिल को लगाकर बस को रुकवाकर उत्पात मचाने वाले लोगों ने रामू गुर्जर की लाठी डंडे से मारपीट की और उसकी जेब में रखे बुकिंग के 16000 रुपए भी छीन कर ले गए।
यह भी पढ़े…Oscar Award :- “जय भीम” फिल्म होगा ऑस्कर के लिए nominate ?
बस में बैठी सवारियों में दहशत फैल गई और बस से उतरकर सभी लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर सराय छोला थाना पुलिस पहुंची और बस को लेकर थाने में रखवाया गया है ।वहीं घायल रामू गुर्जर ने मारपीट और फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि बस में बैठी सवारियों के किसी के भी कोई भी चोट नहीं आई है और फायरिंग की आवाज सुनकर सवारियों में भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।