Tue, Dec 30, 2025

मुरैना : मध्यप्रदेश व राजस्थान पुलिस ने मोस्ट वांटेड जगन गुर्जर के ठिकानों पर दी दविश

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
मुरैना : मध्यप्रदेश व राजस्थान पुलिस ने मोस्ट वांटेड जगन गुर्जर के ठिकानों पर दी दविश

मुरैना,संजय दीक्षित। धौलपुर पुलिस ने 65000 रुपए के इनामी डकैत को पकड़ने के लिए सराय छोला थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जगन गुर्जर के कई ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के अनुसार बता दें कि कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा से विवाद होने के बाद राजस्थान पुलिस ने मोस्ट वांटेड जगन गुर्जर की गिरफ्तारी पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़े…पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाले आरोपी बिल्डर पति पर रासुका

मलिंगा से विवाद के बाद मुरैना से सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह दिमनी से विधायक रविंद्र भिडोसा का भी वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मंत्री एदल सिंह कंसाना ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीडियो वायरल किया था जिसमें सभी समाजों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। बता दें कि जगन गुर्जर को दबोच ने के लिए धौलपुर व मनिया पुलिस ने मुरैना जिले के 5 गांव में दबिश दी है। अब जो कोई भी फरार जगन गुर्जर के बारे में जानकारी देगा धौलपुर पुलिस उसका नाम गोपीनिय रखकर उसको इनाम देगी। उसे राजस्थान पुलिस द्वारा ₹65000 का इनाम दिया जाएगा। उसका नाम वह पहचान दोनों गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़े…MP Transfer : IFS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट

जगन पर ₹15000 का इनाम पहले से ही घोषित था। मोस्ट वांटेड जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर मनिया पुलिस की 40 लोगों की टीम ने सराय चौराहा क्षेत्र के तिलोनधा, जगतपुर हेतमपुर, रजई का पूरा व सिविल लाइन क्षेत्र के जनकपुर गांव में सराय छोला पुलिस के साथ दबिश दी गई है। राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार बदमाश ब्रजराज गुर्जर से जगन के ठिकानों के संबंध में जो क्लू मिल रहे है उसके आधार पर उसे पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है ।वही बता देंगे जगन गुर्जर पर पहले ₹15000 का इनाम था जिसे धौलपुर एसपी ने बढ़ाकर ₹50000 और इनाम घोषित कर दिया गया है जिसे कुल मिलाकर जगन गुर्जर पर ₹65000 का इनाम धौलपुर एसपी की तरफ से घोषित किया गया है।