मुरैना, नितेंद्र कुमार शर्मा। जिले में आज नये पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद आशुतोष बागरी ने अपराधियों को कड़े रूप में अपने संदेश में कहा है कि अवैध शराब और अवैध उत्खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। आमजन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब अपराधियों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है अब आम जनता की समस्याओं का समयसीमा में निराकरण होकर उन्हें न्याय मिल सके, इस तरह की कार्यप्रणाली पुलिस मेें विकसित कर दी जायेगी।
यह भी पढ़े…उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां देखे नियम
पुलिस अधीक्षक बागरी ने आज दोपहर में पदभार ग्रहण किया। वे 17वीं वाहिनी भिण्ड में सैनानी के पद पर पदस्थ थे। आज सुबह मुरैना आते ही सबसे पहले पुलिस लाइन के हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां मुरैना की पुलिस एवं मुरैना आमजन के लिये शांति सुरक्षा की कामना की। पूर्व में बागरी मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अपराधिक घटना में पुलिस की संलिप्तता का संदेश नहीं आयेगा। वहीं जनहित से कोई समझौता नहीं होगा वहीं उन्होंने कहा भूमि संबंधी अपराधों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी भूमि संबंधी विवादों का निराकरण भी मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अब देखना यह है के एडिशनल एसपी मुरैना जिस समय बागरी थे उस समय से लेकर मुरैना एसपी होने तक मुरैना माफिया को आशुतोष बागरी कितना समझ पाए हैं और आम जनता को इससे कब तक निजात दिला पाएंगे।