प्रभारी मंत्री यादव ने गौशाला का किया लोकार्पण

Updated on -

मुरैना- मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरोदा में 27 लाख 62 हजार रूपये की लागत से गौशाला का प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने मंगलवार को लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व लोगों को वायदे किये थे कि हम गौवंश की सुरक्षा के लिये गौशालाओं का निर्माण करेंगे। प्रदेश में हमारी सरकार बनी और हम वायदे को पूरा करने के लिये प्रदेश में एक हजार गौशालायें बनवाने का कार्य प्रारंभ किया, जिसके तहत मुरैना जिले में 30 गौशालायें स्वीकृत हुईं, जिसमें से 13 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें से 27 लाख 62 हजार रूपये की लागत से सिकरोदा गौशाला का आज लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गौशाला 12 बीघा में बनकर तैयार हुई है, जिसमें दो बीघा में स्ट्रक्चर और 10 बीघा में चारा लगाया जायेगा। जिस पर अलग से 7 लाख 51 हजार रूपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि गौशाला में चौकीदार कक्ष, चारागाह और गायों के लिये शेड बनाये गये हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि गौशाला बनने से लोगों की फसल सुरक्षित रहेगी और आवारा गौवंश को गौशालाओं में रखा जायेगा। कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य  राकेश मावई और दिनेश गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, जिला योजना समिति के सदस्य राकेश मावई, समाजसेवी  दिनेश गुर्जर एवं जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर, एसडीएम  नीरज शर्मा, जनपद सीईओ  अजय वर्मा, जनपद अध्यक्ष पहाड़गढ़, श्रीमती लीलावती, समाज सेवी  राकेश यादव, मुरारी लाल खस, भगवान सिंह तोमर, ग्राम पंचायत सरपंच  रूपेन्द्र सिंह सिकरवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News