Mon, Dec 29, 2025

Morena Accident News : स्कूल से लौट रहे शिक्षकों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Morena Accident News : स्कूल से लौट रहे शिक्षकों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत

Morena Accident News : मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक के बाद एक हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। आज मुरैना जिले के पोरसा तहसील के थाना नगरा चौकी क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई है।

यह है पूरी घटना

बता दें कि बुधवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब नगरा थाना क्षेत्र के रजौधा सीएम राइज स्कूल से पढ़ाकर पोरसा की ओर आ रहे तीन शिक्षकों की बाइक को रामदीन की खोड गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही कार ने सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बाइक सहित तीनों शिक्षकों को 100 फीट घिसटते हुए खेत में जाकर रुकी। कार चालक मौके से भाग निकला।

इस घटना के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद रजौधा चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस से तीनों को पोरसा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे और वीर बहादुर त्यागी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अतिथि शिक्षक शिव सिंह तोमर की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। लेकिन लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अब पुलिस इस मामले में आरोपित कार चालकों की तलाश में जुटी हुई है। वही मृतक के परिजनों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। और आर्थिक सहायता देने, परिवार के सदस्य को नौकरी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट