Morena News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। और लंबे समय से विभिन्न पार्टियों में कार्य कर रहे जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है या वह टिकट की आस लगाकर बैठे हुए हैं और उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो ऐसे कार्यकर्ता पार्टी बदलने में अब समय नष्ट नहीं कर रहे, ऐसा मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील से भाजपा के बड़े नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक संजय शर्मा उर्फ संजय फक्कड़ ने भाजपा का दमन उस समय छोड़ दिया। जिस समय भाजपा ने उनकी जगह सबलगढ़ विधानसभा से अपनी प्रत्याशी सरला रावत को टिकट दे दिया। संजय शर्मा ने अभी 2 घंटे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पहुंचकर राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक के हाथों से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि संजय फक्कड़ भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर थे। वह भाजपा कोर कमेटी के सदस्य थे। उनके द्वारा पार्टी से लगातार विधायक के टिकट की मांग की जा रही थी लेकिन पार्टी ने उनका टिकट न देकर सरल रावत को टिकट देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिससे नाराज होकर आज गुरुवार को दिल्ली के आम आदमी कार्यालय में पहुंचकर आप की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस पार्टी से की थी शुरुआत
संजय फक्कड़ ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा कांग्रेस में लगभग वह 10 साल तक रहे 2020 में ज्योतिराज सिंधिया ने जब कांग्रेस का दामन छोड़ तो साथ ही संजय फक्कड़ ने भी भाजपा की सदस्यता ज्वाइन की भाजपा ने उन्हें जिला महामंत्री बनाया था।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट