Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक बीघा जमीन के विवाद में दो सगे भाइयों ने आपस में फायरिंग कर दी है। जिसमें एक भाई के बेटे, पत्नी और उसकी बेटी पर गोली चला दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। जिले के माता बसैया क्षेत्र के चंदू पुरा गांव में गिर्राज तथा रुस्तम दोनों सगे भाई रह रहे हैं। दोनों भाइयों की जमीन का पहले ही बंटवारा हो चुका है। बावजूद एक बीघा जमीन पर दोनों का विवाद चल आ रहा है। एक बीघा जमीन गिर्राज लंबे समय से जोतता चला आ रहा है। 5 दिन पहले दूसरे भाई रुस्तम ने उस जमीन को जबरन जोत लिया। उसके बाद बुधवार को गिर्राज उसी जमीन पर गया। उसने इस जमीन को दोबारा जोत दिया। इससे दूसरा भाई रुस्तम नाराज हो गया। उसने भाई की पत्नी शरबती, बेटे जितेंद्र और लड़की पूजा पर बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें यह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पक्ष के रुस्तम, उसकी लड़की उदयवीर व निर्भय सहित दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों घायल सुरक्षित है तथा खतरे से बाहर है। दोनों के मुरैना शहर में अलग-अलग मकान बने हैं तथा गांव में भी अलग-अलग मकान है। इसके बावजूद दोनों भाइयों के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों भाई उस एक बीघा जमीन के लिए लड़ते आ रहे थे। जबकि दोनों के परिवारों में बोलचाल बंद थी तथा दोनों के परिवार के लोगों का एक दूसरे के यहां आना-जाना तक नहीं था।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट